Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
विचार गोष्ठी समारोह
जींद, 19 अप्रैल 2018 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा गांधी नगर में एक विचार गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया जिसका विषय था सामाजिक संस्थाओं का समाज में योगदान। इस विचार गोष्ठी में दर्जनों सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एचपीएससी के मैम्बर जयभगवान गोयल इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। विचार गोष्ठी का मंच संचालन रामधन जैन व बीएस गर्ग द्वारा किया गया। समारोह में इन सभी संस्थाओं द्वारा जयभगवान गोयल का शाल, मैमेन्टों और पगड़ी से अभिनंदन भी किया गया। समारोह में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल, अग्रवाल जागरूकता मंच, लांयस कल्ब, अग्रवाल सभा, भारत विकास परिषद भूतेश्वर शाखा, अग्र फांउडेशन, मोरनिंग कल्ब, यूनिवर्सल सोशल आग्रेनाईजेशन, एस.एस. जैन सभा, इंटरनेशनल वेलफेयर सोसाएटी, फर्नीचर एसोसिएशन, साड़ी एसोसिएशन, जेसीज, सालासर धर्माथ ट्रस्ट इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए जयभगवान गोयल ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का काम समाज को जोडऩा होता है। शहर की जितनी भी संस्थाएं समाज सेवा को लेकर काम कर रही है उन सबके काम काबिले तारीफ है। गोयल ने कहा कि हम सब की यह कोशिश रहनी चाहिए कि सामाजिक संस्थाओं में काम करते हुए किसी भी प्रकार की क्षेत्रवाद और जातिवाद की बू न आए। संस्थाएं चाहे क्षेत्र और जाति के नाम पर बनी हो लेकिन उनका मिशन सिर्फ और सिर्फ समाज को जोडऩा होना चाहिए। इस विचार गोष्ठी में रामकरण दास मंगला, रामप्रकाश काहनोरिया, डा. राजकुमार गोयल, के.सी. गुप्ता, बीएस गर्ग, सुरेश जिन्दल, एडवोकेट सुरेश गोयल, महावीर कम्प्यूटर, अनिल बंसल, रामधन जैन, सावर गर्ग, दिवान शेर, मनोज ऐरण, अशोक लीलू गोयल, जिनेन्द्र जैन, नगर पार्षद गुलशन आहुजा, सुरेन्द्र जैन, वीपी गर्ग, दिनेश जैन, पीसी जैन, सुरेश जैन, कृष्ण जैन, रामकिशन शर्मा, अश्विनी शर्मा, रमेश सिंघल, बालमुंकद भोला, डा. संदीप गोयल, मुकेश जैन, अशोक सेतिया, अनिल गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।