Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

18 Jan.
In: India
Views: 0
18 Jan. 2020

दिल्ली सरकार में चेयरमैन राजेश गोयल का अग्रवाल समाज ने किया अभिनंदन

दिल्ली सरकार में चेयरमैन राजेश गोयल का अग्रवाल समाज ने किया अभिनंदन

जींद, 31 Aug, 2019 : दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कोआपरेटिव हाऊसिंग फाइनेंस कारपोरेशन के चेयरमैन राजेश गोयल का जींद पहुँचने पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, सुभाष गर्ग, सोमनाथ गोयल, रामनिवास गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि राजेश गोयल जीन्द जिले से सम्बन्ध रखते हैं, नरवाना शहर के रहने वाले है। उनका बचपन नरवाना में बीता है और अब वे पिछले लंबे समय से दिल्ली में अग्रवाल समाज को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें कोआपरेटिव हाऊसिंग फाइनेंस कारपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया जोकि जीन्द जिले के लिए गौरव की बात है। इसी ख़ुशी में जीन्द के अग्रवाल समाज द्वारा उन्हें अग्र सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर राजेश गोयल ने कहा कि वे हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहे है। अब दिल्ली सरकार ने उन्हें चेयरमैन नियुक्त किया है लेकिन चैयरमेन की जिमेवारी के साथ साथ उनकी सामाजिक सेवाएं अब भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने साथ ही कहा की उनका कारपोरेशन आम जनता को छत मिले इसके लिए सस्ते दामों पर लोन उपलब्ध कराता है।

राजेश गोयल को सम्मानित करते अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल व अन्य पदाधिकारी।

No comments yet...

Leave your comment

46192

Character Limit 400