Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
इन्कवायरीज आ रही हैं अन्य समाजों से भी
समाज की कड़वी सच्चाई
परिचय सम्मेलन अग्रवाल समाज का लेकिन इन्कवायरीज आ रही हैं अन्य समाजों से भी
साफ जगजाहिर हो रहा है हर समाज को जरूरत है परिचय सम्मेलन की
अग्रवाल समाज का अन्य समाजों से अनुरोध जो भी समाज करना चाहेगा परिचय सम्मेलन
अग्रवाल समाज बढ चढ कर देगा उसे सहयोग
जीन्द 31 Aug 2018 : आगामी 30 सितंबर को जीन्द में जो वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है वह सिर्फ अग्रवाल समाज के विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए है लेकिन अन्य समाजों से भी काफी इन्कवायरीज इस परिचय सम्मेलन को लेकर आ रही हैं। ये आ रही इन्कवायरीज इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि आज अग्रवाल समाज को ही नहीं बल्कि अन्य समाजों को भी परिचय सम्मेलन करवाने की जरूरत है। यह बात अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष व परिचय सम्मेलन के आयोजक डा. राजकुमार गोयल ने कही। गोयल आज यहां रोहतक रोड़ पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ राजेश सिंगला, पवन बंसल, गौरव जैन, रामधन जैन, सावर गर्ग, भारत सिंगला, मनीष मित्तल, मनीष गर्ग, तरसेम गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गोयल का कहना है कि 30 सितम्बर को परिचय सम्मेलन को लेकर दूसरे समाजों से जो इन्कवायरीज आ रही है वे लोग पूछ रहे हैं कि हमें भी अपने बेटे बेटियों के लिए उचित रिश्ते की जरूरत है इसलिए क्या हम भी पंजीकरण करा सकते हैं। जब उन लोगों को यह बताया जाता है कि ये परिचय सम्मेलन तो केवल अग्रवाल समाज के लिए है तो इन्कवायरीज करने वाले दूसरे समाजों के लोग उन्हें अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं और कहते हैं कि उनके समाज का इस प्रकार का सम्मेलन कब होगा। गोयल का कहना है कि विभिन्न समाजों से आ रही ये इन्कवायरीज इस कड़ी सच्चाई को जगजाहिर कर रहे हंै कि आज हर समाज में विवाह योग्य प्रत्याशियों की लाईन लगी है। आज जरूरत है इस प्रकार के वैवाहिक परिचय सम्मेलनों के आयोजन की।
गोयल का यह भी कहना है कि लगातार आ रही इन इन्कवायरीज को देखते हुए सभी समाजों से यह अनुरोध करते हैं कि वे भी अपने अपने समाज में इस प्रकार के वैवाहिक परिचय सम्मेलनों का आयोजन करना शुरू करें। जो भी समाज परिचय सम्मेलन करने के लिए आगे आएगा अग्रवाल समाज उनको हर संभव सहयोग देगा। गोयल का कहना है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सारे समाज इस प्रकार के वैवाहिक परिचय सम्मेलनों का आयोजन करने लगें तो निसंदेह समाज में विवाह योग्य प्रत्याशियों की संख्या कम होगी और समाज खुशहाली की ओर बढ़ेगा।
फोटो कैप्सन (जीन्द मीटिंग 1) : जानकारी देते अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल।