Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की बैठक सम्पन्न
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की बैठक सम्पन्न
हिसार एयरपोर्ट का नाम अग्रसेन के नाम पर रखने पर जताई खुशी
पुष्पा तायल को वैश्य महासम्मेलन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर भी जताई खुशी
जीन्द, 30 Dec 2021 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल ने की। बैठक में सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, सुभाष गर्ग, सुशील सिंगला, मनीष गर्ग, सोनू जैन, राजेश गोयल, गोपाल जिन्दल, रजत सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर पारित करने पर खुशी जताई गई। बैठक में जीन्द जिले से संबंध रखने वाली पुष्पा तायल को वैश्य महासम्मेलन की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर भी खुशी जताई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा में हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का जो प्रस्ताव पारित किया है वह सराहनीय है। गोयल का कहना है कि महाराजा अग्रसेन किसी एक जाति विशेष के नहीं थे बल्कि एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने पूरी दुनिया को समाजवाद का पाठ पढाया। वे चाहते थे कि देश दुनिया में कोई भी गरीब न रहे। इसके लिए उन्होंने पूरी दुनिया को एक रूपया एक ईट का संदेश दिया। उनके राज्य अग्रोहा में जो भी गरीब आता था हर परिवार से एक रूपया एक ईंट इकट्ठा करके उस गरीब व्यक्ति को दे दिया जाता था। ईटों से वह गरीब अपना मकान बना लेता था और पैसों से ऊपर का खर्चा चला लेता था। समाजवाद के प्रवर्तक ऐसे महापुरुष की याद में हिसार एयरपोर्ट का नाम रखना वास्तव में प्रशंसनीय है।
इस मौके पर सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रोहा से संबंधित रहे हैं जो कि हिसार जिले में है। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे में उनके राज्य से संबंधित क्षेत्र में एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखना और भी सराहनीय कार्य है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बधाई के पात्र हैं। बैठक में जीन्द जिले से संबंध रखने वाली पुष्पा तायल को वैश्य महासम्मेलन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर भी खुशी जताई गई और इसके लिए महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन और राष्ट्रीय महामंत्री व गुड़गांव के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का आभार जताया गया। राजकुमार गोयल ने कहा कि पुष्पा तायल पिछले कई साल से सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी है। महिला उत्थान को लेकर लगातार कार्य करती रहती है। ऐसे में पुष्पा तायल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी देकर वैश्य महासम्मेलन में सराहनीय कार्य किया है।