Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

24 Apr.
In: India
Views: 0
24 Apr. 2022

राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 3 अप्रैल को अग्रोहा में

राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 3 अप्रैल को अग्रोहा में : राजकुमार गोयल

जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द की एक बैठक प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 3 अप्रैल को अग्रोहा में होने वाले राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सुभाष गर्ग, मनोज गुप्ता, मनीष गर्ग, सुशील सिंगला, जतिन जिन्दल, रजत सिंगला, बजरंग सिंगला, राजेश गोयल, जय भगवान सिंगला, गोपाल जिन्दल, पवन सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि 3 अप्रैल को अग्रोहा धाम में अग्रवाल समाज का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जिसमें राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चंद्रा मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग करेंगे। इस सम्मेलन में देश के कोने कोने से अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में संगठन की मजबूती को लेकर गहन मंथन होगा साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर अग्रोहा धाम की इकाइयों का विस्तार करने बारे भी विचार विमर्श किया जाऐगा। गोयल ने बताया कि जीन्द जिले से भी काफी संख्या में प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

No comments yet...

Leave your comment

94689

Character Limit 400