Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
1000 प्रत्याशी अपना जीवन साथी चुनने के लिए पहुंचेगे जीन्द
11 से ज्यादा राज्यों के करीबन 1000 प्रत्याशी अपना जीवन साथी चुनने के लिए पहुंचेगे जीन्द
जीन्द, 29 Sep 2018 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा 30 सितम्बर को जीन्द के अग्रसेन स्कूल में उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के अलावा उड़ीसा, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड इत्यादि राज्यों से करीबन 1000 से ज्यादा विवाह योग्य प्रत्याशी अपना जीवन साथी चुनने के लिए जीन्द पहुंचेगे।
सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अग्रवाल समाज की एक बैठक रोहतक रोड़ पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल ने की। बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, सुभाष गुप्ता, मनोज गुप्ता, जयभगवान सिंगला, पवन बंसल, नरेश अग्रवाल, बजरंग सिंगला, तरसेम गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में परिचय सम्मेलन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और परिचय सम्मेलन समारोह के दिन होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की अलग-अलग जिम्मेवारियां विभिन्न पदाधिकारियों में बांटी गई।
बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कार्यक्रम के आयोजक डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि करीबन 11 राज्यों के विवाह योग्य प्रत्याशियों ने इस परिचय सम्मेलन समारोह के लिए पंजीकरण करवाएं है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से आए ये प्रत्याशी मंच पर आकर अपना परिचय देंगे और उसके बाद तालमेल कमेटी इन विवाह योग्य प्रत्याशियों को उनके जीवन साथी के चयन में मध्ययस्थता की भूमिका निभाएगी। सावर गर्ग व पवन बंसल ने बताया कि इस अवसर पर विवाह योग्य प्रत्याशियों की सामूहिक परिचय पुस्तिका का विमोचन भी मुख्यअतिथि अरविद केजरीवाल के करकमलों से करवाया जाएगा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जो दूर दराज से आए अग्र बंधुओं का मन मोह लेंगे। कार्यक्रम में सम्मान समारोह भी रखा गया है जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा उन विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी है। समारोह सुबह करीबन 10 बजे शुरू होगा जो देर दोपहर तब तक चलेगा जब तक विवाह योग्य प्रत्याशी अपना परिचय स्टेज से देते रहेंगे।