Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

18 Apr.
In: India
Views: 0
18 Apr. 2020

हरियाणा सरकार द्वारा बसे दिल्ली भेजना सराहनीय

हरियाणा सरकार द्वारा बसे दिल्ली भेजना सराहनीय
लेकिन हरियाणा के प्रवासियों को भी लेकर जाए सरकार

जीन्द, 29 March 2020 : हरियाणा सरकार द्वारा जो 1000 बसें दिल्ली में प्रवासियों के लिए भेजी गई है, वह एक सराहनीय कदम है। अब इस कदम को और आगे बढाते हुए सरकार को हरियाणा में भी बसों की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि हरियाणा से निकले प्रवासी भी इन बसों का फायदा उठा सकें और अपने अपने घरों को सुरक्षित पहुंच सके।
गोयल का कहना है कि जहां दिल्ली से हजारों प्रवासी अपने अपने प्रदेश के लिए निकले हुए हैं वहीं हरियाणा से निकलने वाले प्रवासियों की संख्या भी कम नहीं है। हरियाणा सरकार ने दिल्ली से निकले प्रवासियों के लिए तो बसों का इंतजाम कर दिया है लेकिन जो प्रवासी हरियाणा से निकले है उनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा अभी तक कोई भी प्रबंध बसों का नहीं किया गया है। ये प्रवासी 200-200 किलोमीटर पैदल ही निकले हुए हैं। गोयल की मांग है कि इन प्रवासियों के लिए भी सरकार बसों का प्रबंध करे।

No comments yet...

Leave your comment

16314

Character Limit 400