Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

05 Oct.
In: Haryana
Views: 0

जो भी समाज भविष्य में विवाह योग्य परिचय सम्मेलन करवाना चाहता है

जो भी समाज भविष्य में विवाह योग्य परिचय सम्मेलन करवाना चाहता है
वह अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन में आकर देखे सम्मेलन का स्वरूप

जीन्द, 27 Sep 2018 : अगर कोई भी समाज पहली बार विवाह योग्य परिचय सम्मेलन करवाना चाहता है तो वह जीन्द में होने वाले अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन में आकर सम्मेलन का स्वरूप देख सकता है। यह व्यक्तव्य अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने उन सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के नाम दिया है जो अपने-अपने समाज में परिचय सम्मेलन करवाने के इच्छुक हैं।
डा. गोयल का कहना है कि आज समाज में जो भी अपराध बढ़ रहे हैं उनके पीछे कहीं न कहीं एक कारण यह भी है कि कुंवारे लड़के लड़कियों की समय पर शादियां नहीं हो पा रही। वैसे तो सरकार ने लड़की की शादी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व लड़के की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की हुई है लेकिन हम समाज में देख रहे है न जाने कितनी उम्र पार बहनें ऐसी हैं, जिनके हाथों में अभी तक मेंहदी नहीं लगी है। ऐसी बहनें के रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे, लेकिन बिचौलियेपन की भूमिका दिनों दिन कम होने के कारण उन बहनों के रिश्तें नहीं हो पाए। यही स्थिति हमारे भाईयों के साथ भी है, जिनकी उम्र 30-30, 35-35 साल से ज्यादा होने के बाद भी रिश्ते नहीं हो पा रहे, ऐसे हालात में विवाह योग्य परिचय सम्मेलन आज हर समाज की अहम जरूरत बन गया है।
डा. गोयल का कहना है कि आगामी 30 सितंबर को अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन स्कूल में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में जो भी समाज भविष्य में पहली बार परिचय सम्मेलन करवाने के इच्छुक हैं और इस सम्मेलन का आयोजन अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो वे सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि इस परिचय सम्मेलन में आकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। उनका इस सम्मेलन में हार्दिक स्वागत है। गोयल ने साथ ही कहा जो भी समाज भविष्य में परिचय सम्मेलन करना चाहेगा अग्रवाल समाज उसे परिचय सम्मेलन की जानकारी से संबंधित हर प्रकार का सहयोग देने से पीछे नहीं हटेगा।

फोटो कैप्शन : राजकुमार गोयल।