Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
परिचय सम्मेलन पंजीकरण फार्म वेबसाईट पर भी उपलब्ध
परिचय सम्मेलन पंजीकरण फार्म वेबसाईट पर भी उपलब्ध
जीन्द 27 Aug 2018 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा 30 सितंबर को जीन्द में करवाए जाने वाले अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण फार्म संस्था की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। इसके लिए डब्ल्यूडब्लयूडब्लयू डाट अग्रवालसमाज डाट को डाट इन को लाग इन करना होगा। इस वेबसाईट को लाग इन करके पंजीकरण फार्म डाउनलोड किया जा सकता है। हरियाणा व आसपास के राज्यों में जिन विवाह योग्य प्रत्याशियों को पंजीकरण फार्म मिलने में दिक्कत महसूस हो रही है तो वे इस वेबसाईट से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं और फार्म भरकर भेज सकते हैं।
यह जानकारी देेते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द के कार्यकारी सदस्य मनीष गर्ग ने बताया कि विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए उचित जीवन साथी चयन करने का यह सुनहरा अवसर है। आज जब समाज में रिश्ते करवाने वाले बिचौलियों की भूमिका खत्म होती जा रही है ऐसे में 30 सितम्बर को जीन्द में आयोजित किया जाने वाला यह विवाह योग्य परिचय सम्मेलन काफी सार्थक साबित होगा इसलिए विवाह योग्य प्रत्याशियों से आहवान किया जाता है कि वे निसंकोच होकर जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाएं।
फोटो कैप्शन (जीन्द परिचय 1) : जानकारी देते मनीष गर्ग।