Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
गुजरात, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश से भी आएं हैं पंजीकरण
गुजरात, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों से भी आएं हैं पंजीकरण
जीन्द, 26 Sep 2018 : 30 सितम्बर को जीन्द में होने वाले परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजकुमार गोयल ने की। बैठक में विभिन्न राज्यों से आए पंजीकरणों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, नरेश अग्रवाल, जतिन जिन्दल, मनीष गर्ग, राजेश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि 30 सितम्बर को होने वाले परिचय सम्मेलन में हरियाणा व आस पास के राज्यों से तो पंजीकरण फार्म आ ही रहे हैं साथ ही दूर दराज के राज्यों से भी विवाह योग्य प्रत्याशियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। अब तक जो पंजीकरण हुए हैं उनमें हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ इत्यादि राज्यों के प्रत्याशी तो शामिल है ही साथ ही गुजरात, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों से भी विवाह योग्य प्रत्याशियों ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं।
गोयल का कहना है कि इस बार खास बात यह है कि काफी पढ़े लिखे व सैलेरी के अच्छे पैकेज ले रहे विवाह योग्य प्रत्याशियों ने भी काफी अच्छे पंजीकरण करवाएं हैं। अब तक जिन साथियों ने अपने पंजीकरण नहीं करवाए है वे अब भी अपने पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण लगातार 30 सितम्बर तक जारी रहेंगे।