Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
अग्रवाल समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
ईमानदारी और सच्चे मन से की गई सेवा ही है समाज सेवा : राजकुमार
जींद 26 July 2018 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने की। बैठक में आगामी वर्ष के लिए नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, नरेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, तरसेम गोयल, दिवान शेर, जयभगवान सिंगला, गौरव जैन, जतिन जिन्दल, सुनील गोयल, सुभाष गर्ग, बजरंग लाल सिंगला, राजेश सिंगला, दीपक गुप्ता, सुशील सिंगला, भारत सिंगला, मनीष मित्तल, राजेश गोयल व मनीष गर्ग इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजकुमार गोयल ने कहा कि जितने भी नव नियुक्त सदस्यों को पदाधिकारी बनाय गया है उन सब का दायित्व बनता है कि वे समर्पित होकर संस्था और समाज के लिए काम करें। काम करते हुए ईमानदारी का पूरा ध्यान रखे। यदि हम ईमानदारी और सच्चे मन से समाज के लिए काम करेंगे तभी वह सेवा सही मायने में समाज सेवा साबित होगी। इस अवसर पर नव नियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वे ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए तन, मन, धन से समाज के लिए काम करेंगे। बैठक में आगामी 30 सितम्बर को जीन्द में होने वाले उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सममेलन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
फोटो कैप्शन (जीन्द 01-05) : नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते अध्यक्ष राजकुमार गोयल।