Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अग्रवाल समाज ने बजरंग दास गर्ग पर बनाये गए केस की उच्चस्तरीय जांच कराने की की मांग
अग्रवाल समाज ने बजरंग दास गर्ग पर बनाये गए केस की उच्चस्तरीय जांच कराने की की मांग
चंडीगढ़, 25 अप्रैल 2019 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार गोयल ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग पर पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मुकदमे की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। गोयल का कहना है कि इस मामले की जांच किसी उच्च स्तरीय कमेटी से कराई जानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
राज कुमार गोयल का कहना है बजरंग दास गर्ग पर लाइसेंसी रिवाल्वर है और उन्होंने चुनाव आचार संहिता को देखते हुए अपनी रिवाल्वर जमा भी करवाई हुई है। गोयल का कहना है अगर किसी का नौकर चोरी छिपे कोई फोटो खिंचकर फेसबुक पर डाल दे तो उसमें मालिक की क्या गलती है। ऐसे में बजरंग गर्ग पर कोई केस बनता नजर नहीं आता। लगता है यह एक सोची समझी साजिश के तहत कार्रवाई की गई है क्योंकि बजरंग दास गर्ग हमेशा ही प्रदेश के व्यापारियों व आम जनता की समस्याओं को लगातार उठाते आ रहे हैं। गोयल का कहना है की गर्ग पर केस बनाने पर प्रदेश के व्यापारियों व अग्रवाल समाज में भारी रोष है। व्यापारी व वैश्य समाज को दबाने के लिए झूठे केस बनाना व्यापारी व वैश्य समाज को दबाने के साथ ज्यादती करना है। पुलिस प्रशासन को इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाकर तुरंत मुकद्मा वापिस करना चाहिए।