Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
जीन्द, 24 Sep 2018 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द की एक बैठक बैंक रोड़ पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजकुमार गोयल ने की। इसके साथ साथ बैठक में सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, सुभाष गर्ग, राजेश सिंगला, गौरव जैन, जयभगवान सिंगला, तरसेम गोयल, मनीष मित्तल, जतिन जिन्दल, भारत भूषण सिंगला, सुशील सिंगला, मनीष गर्गं, दीपक राज सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में आगामी 30 सितम्बर को जीन्द के अग्रसेन स्कूल में होने वाले विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया व अब तक आए पंजीकरणों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राजकुुमार गोयल ने कहा कि 30 सितम्बर को होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर विवाह योग्य प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार हरियाणा व आसपास के राज्यों से ही नहीं अपितु दूर दराज के राज्यों से भी पंजीकरण फार्म आ रहे हैं। इससे लग रहा है कि कि इस बार का परिचय सम्मेलन काफी सार्थक सिद्व होगा। गोयल ने साथ ही कहा कि जिन विवाह योग्य प्रत्याशियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाएं हैं वे जल्द से जल्द पंजीकरण करवा लें।
फोटो कैप्शन (जीन्द मीटिंग 1) : तैयारियों को लेकर विचार विमर्श करते अग्रवाल समाज के पदाधिकरी।