Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज को टोहाना में राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन में किया गया सम्मानित
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की जींद इकाई को टोहाना में
राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन में किया गया सम्मानित
जींद, 24 Feb 2020 : प्रमुख सामाजिक संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की जींद इकाई को सामाजिक कार्यो में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। संस्था को यह सम्मान टोहाना में आयोजित राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। संस्था की तरफ से यह सम्मान प्रधान राजकुमार गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान सावर गर्ग व महासचिव रामधन जैन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर समारोह के आयोजक उमेश बंसल व प्रदेश भर से आए अग्रवाल समाज के नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
यह अवार्ड प्रदान करते हुए उमेश बंसल ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की जींद इकाई पिछले कईं सालों से लगातार समाज सेवा में तत्पर है। देश प्रदेश में हो रहे परिचय सम्मेलनों में योगदान देने में इस संस्था का कोई सानी नहीं है। जहां जहां भी परिचय सम्मेलनों का आयोजन होता है वहां वहां इस संस्था का अहम योगदान रहता है। इस संस्था को परिचय सम्मेलनों का जनक कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
इसके साथ साथ समय समय पर परिवार मिलन कार्यक्रमों का आयोजन करना, पंचायती तौर पर विवादों का निपटारा करवाना, रूपया चौक का निर्माण, जाबांज सौरभ गर्ग जैसे सिपाहियों को समाज में उचित सम्मान दिलाना व उनकी याद में शहीद स्मारक बनवाना, समाज के दबे कुचले लोगों को उचित राह दिलाना, रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाना, पीने के पानी की टंकियां बनवाना, जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां व किताबें बांटना, पौधारोपण करना, पशु पक्षियों के लिए अन्न और जल का प्रबंध करना, निर्भया जैसी बेटियों को सम्मानित करना जैसे अनेकों ऐसे सामाजिक कार्य हैं जिनसे पूरे प्रदेश में इस संस्था ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है जिसके चलते अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की जींद इकाई को सम्मानित किया जा रहा है। यह अवार्ड प्राप्त करने पर अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल का कहना है कि उनकी संस्था को जो यह सम्मान मिला है उससे उन्हें और ज्यादा समाज सेवा करने का हौंसला मिला है। उनका कहना है कि आगे भी उनकी संस्था इसी प्रकार समाज सेवा करती रहेगी।