Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

18 Jan.
In: India
Views: 0
18 Jan. 2020

धूमधाम से मनाया जायेगा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह

धूमधाम से मनाया जायेगा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह : राजकुमार गोयल

जींद, 23 Sep 2019 : इस बार महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जयंती को लेकर अग्रवाल समाज की एक बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रधान डा. राजकुमार गोयल ने की। इस अवसर पर रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, सुभाष गर्ग, तरसेम गोयल, बजरंग लाल सिंगला, राजेश सिंगला, जयभगवान सिंगला, मनीष गर्ग, राजेश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रधान राजकुमार गोयल ने बताया कि 28 सितम्बर की रात्रि को विवेकानन्द नगर में महाराज अग्रसेन जागरण बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस जागरण में प्रमुख समाज सेवी दीपक गोयल, संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी डा. राजकुमार गोयल, व्यापारी नेता महावीर कम्पयूटर ईश्वर बंसल और अग्रवाल समाज के नेता पीसी जैन विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मानित अतिथि के तौर पर अंशुल सिंगला, अनिल बंसल, सुनील जैन और सतीश गर्ग रहेेंगे।
इससे पूर्व 28 सितम्बर को दोपहर में शोभा यात्रा का कार्यक्रम रहेगा। विवेकानंद जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाली इस यात्रा का शुभारंभ हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य जयभगवान गोयल करेंगे। यह शोभा यात्रा बनखंड महादेव मन्दिर से शुरू होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई विवेकानंद नगर पहुंचेगी। उसके बाद आयोजित जागरण में वृन्दावन से दीदी मीनू शर्मा, कोलकाता से शुभम, रूपम, चंडीगढ़ से रजनीश रूद्र अपनी सुंदर सुंदर भेंटों से दर्शकों का मन मोह लेंगे। 29 सितम्बर को घण्टाघर स्थित महाराजा अग्रसेन चौंक पर हवन यज्ञ कार्यक्रम रहेगा। साथ ही प्रसाद का भी वितरण होगा।

अग्रसेन जयंती के निमंत्रण के साथ समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ।

No comments yet...

Leave your comment

15591

Character Limit 400