Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पंचकूला में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर किया विचार विमर्श
अग्रवाल समाज की बैठक सम्पन
पंचकूला में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर किया विचार विमर्श
जीन्द: अग्रवाल समाज की एक बैठक सफीदों रोड पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के प्रधान डा़ राजकुमार गोयल की। बैठक में आगामी 24 दिसम्बर से पंचकूला में होने वाले 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, सुभाष गर्ग, मनोज गुप्ता, सोनू जैन, गोपाल जिंदल, पवन सिंगला, राजेश गोयल, जय भगवान, सुशील सिंगला, मनीष गर्ग, रजत सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए राजकुमार गोयल ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा 24 दिसम्बर से पंचकूला में 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में पूरे देश से हजारों की तादाद में अग्र बंधु उपस्थित होगे। समाज को राजनीतिक व सामाजिक तौर पर किस प्रकार मजबूत किया जाए इस बारे में राष्ट्रीय सम्मेलन में गहन मंथन होगा। समाज में जो कमजोर वर्ग है उसे बराबर का कैसे बनाया जाए व जो जरूरतमंद मेघावी छात्र है उनकी किस प्रकार सहायता की जाए। इस प्रकार के अनेकों विषयों पर इस सम्मेलन में गहन मंथन किया जाऐगा।
गोयल ने बताया कि इस ऐतिहासिक महाकुंभ में सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं अग्र लीला का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस महाकुंभ में सभी पार्टियों के नेता राजनीति से ऊपर उठकर समाज का मंच साझा करेंगे। गोयल ने बताया कि पहले दिन 24 दिसम्बर को पंचकूला के अग्रवाल भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित होगी जिसमें समाज संगठन को लेकर चर्चा की जाऐगी। विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में अपनी अपनी रिपोर्ट रखंेगें। दूसरे दिन 25 दिसम्बर को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा।