Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

05 Sep.
In: Haryana
Views: 0

अग्रवाल समाज के प्रमुख नेताओं की हुई मंथन बैठक

30 सितम्बर को होने वाले ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज के प्रमुख नेताओं की हुई मंथन बैठक
कहा यह है समाज का काम, देंगे हर संभव सहयोग, करेंगे पूरा कामयाब
वक्ताओं का यह भी कहना था की जब शुरू शुरू में परिचय सम्मेलन होने शुरू हुए तब समाज ने परिचय सम्मेलनों को नहीं देखा अच्छी नजरों से
समय के साथ बदलाव आया और अब लोग सम्मेलनों की महत्ता को समझने लगे

जीन्द 20 Aug 2018: 30 सितम्बर को जीन्द के अग्रसेन स्कूल में होने वाले उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज के प्रमुख नेताओं की मंथन बैठक अभिनन्दन होटल में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा किया गया। बैठक में अग्रवाल समाज के प्रदेश स्तरीय नेता रोहतक से हरिओम भाली, कनीना से दुर्गादत्त गोयल व भिवानी से अंकुर चौधरी मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान राजकुमार गोयल ने की। परिचय सम्मेलन को कैसे कामयाब बनाया जाये इस बारे बैठक में खूब मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा की यह समाज का काम है और इस काम में वे हर संभव सहयोग देंगे और इसे पूरा कामयाब करेंगे। वक्ताओं का यह भी कहना था की जब शुरू शुरू में परिचय सम्मेलन होने शुरू हुए तब समाज ने परिचय सम्मेलनों को अच्छी नजरों से नहीं देखा, समय के साथ बदलाव आया और अब लोग सम्मेलनों की महत्ता को समझने लगे
बैठक में अग्रवाल सभा के प्रधान राम करण दास मंगला, तेरापंथ जैन समाज के श्री चंद जैन, एसएस जैन सभा के प्रधान पी सी जैन, व्यापार मंडल जीन्द के प्रधान ईश्वर बंसल, जनता दल यूनाइटेड के विजय पाल मघान, मार्किट कमेटी जींद के वाईस चेयरमैन मनीष गोयल, मार्किट कमेटी पिल्लूखेड़ा के वाईस चेयरमैन चंद्र भान गर्ग, सुरेश गर्ग, इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान सतीश जैन, मानव सेवा संघ के रामनिवास तायल, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता जलपत बंसल, महादेव कल्याण सभा से रामनिवास गुप्ता, लायंस क्लब से वी पी गर्ग, कृष्णा मोहन सिंगला, सुनील जैन, अग्रवाल चेतना मंच से ज्ञान जैन, अग्रवाल वेलफेयर से अनिल सिंघल, अग्र फांउडेशन से जगमोहन गुप्ता, मोहन गोयल, सुभाष गुप्ता, दिनेश जैन, रामनिवास गोयल, एडवोकेट सुरेश गोयल, मोहन गोयल, सुभाष गर्ग, बजरंग लाल सिंगला, जयभगवान सिंगला, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, जतिन जिन्दल, दीपक गुप्ता, सुशील सिंगला, मनीष मित्तल, राजेश गोयल, श्याम लाल, राजेश सिंगला, नरेश अग्रवाल, मनीष गर्ग, दीपक राज सिंगला, भारत सिंगला, सोमनाथ गोयल, आई टी आई प्रिंसिपल अनिल गोयल, पवन गर्ग, अमित जैन, सुशील सिंगला, मुकेश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर रोहतक से आये वरिष्ठ नेता हरिओम भाली ने कहा की आज हर समाज की सबसे गंभीर समस्या यह है कि समय पर विवाह योग्य प्रत्याशियों के रिश्ते नहीं हो पा रहे। माता पिता अपने बेटे बेटियों के लिए उचित रिश्ते ढूंढते ढूंढते परेशान हो रहे हैं। ऐसे में विवाह योग्य परिचय सम्मेलन सार्थक साबित हो रहे हैं। परिचय सम्मेलनों के माध्यम से विवाह योग्य प्रत्याशियों को उचित रिश्ते के चयन के लिए दर्जनों आप्शन मिल जाते हैं और अपने जीवन साथी का चयन करना आसान हो जाता है। यहां कई वक्ताओं ने कहा की कहीं दशक पहले जब परिचय सम्मेलन होने शुरू हुए तब समाज ने परिचय सम्मेलनों को अच्छी नजरों से नहीं देखा। समय के साथ बदलाव आया। बिचौलियों की भूमिका कम होती रही। समाज में रिश्ते करवाने वाले पीछे हटते रहे। ऐसे में विवाह योग्य परिचय सम्मेलन कामयाब होने लगे और परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत बनने लगा।
कनीना से आये वरिष्ठ नेता दुर्गादत्त गोयल ने कहा की वैसे तो आजादी के बाद से ही देश में परिचय सम्मेलनों का रिवाज रहा लेकिन हरियाणा में 1995 के बाद से ही परिचय सम्मेलन आयोजित होने लगे। शुरूआत अग्रवाल समाज ने की और धीरे धीरे अन्य समाज भी इसका अनुकरण करने लगे। अब करनाल, कुरूक्षेत्र, रोहतक, पलवल, अंबाला, गुरूग्राम, पंचकूला, रेवाड़ी, भिवानी, जीन्द इत्यादि जिलों में समय समय पर परिचय सम्मेलन आयोजित होने लगे हैं। उन्होंने कहा की यह बड़ी खुशी की बात है की जीन्द की प्रमुख सामाजिक संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा वर्ष 2001 से लगातार उत्तर भारत स्तरीय परिचय सम्मेलनों का आयोजन करती आ रही है। 2001, 2005, 2009 और 2013 में कामयाब परिचय सम्मेलन करने के बाद एक बार फिर 30 सितंबर को एक बार फिर अग्रसेन स्कूल में उत्तर भारत स्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। ऐसे में हम सबका यह दायित्व बनता है की हम सब इस सामाजिक कार्य में अपनी अपनी आहुति जरूर डालें और इस प्रोग्राम को एक ऐतिहासिक प्रोग्राम बनायें।
इस अवसर पर जींद के अग्रवाल नेताओं ने यह विश्वाास दिलाया की इस परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण आएं इसके लिए पूरी मेहनत की जाएगी, लोगों को प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने बताया की इस सम्मेलन के लिए बिग नेटवर्क बनाया गया है। हरियाणा में करीबन 250 स्थानों पर पंजीकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा आसपास के राज्यों चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब इत्यादि राज्यों में 100 स्थानों पर पंजीकरण केन्द्र बनाए गए हैं। अकेले जीन्द जिले में 50 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केन्द्र बनाए गए हैं। कुछ वक्ताओंं ने कहा की हमारे बहन भाईयों की उम्र 30-30, 35-35 को पार कर गई है लेकिन उनके समय पर रिश्ते नहीं हो पा रहे। सरकार को चाहिए कि देश में रिश्ता आयोग का गठन करे जिससे समाज के विवाह योग्य प्रत्याशियों का डाटा एकत्रित किया जा सके। आयोग का उदेश्य विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए रिश्तों के उचित अवसर प्रदान करना होना चाहिए।

फोटो कैप्श्न (जींद सम्मेलन 1,2) : परिचय सम्मेलन को लेकर मंथन करते अग्रवाल समाज के नेता।