Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

22 Nov.
In: Haryana
Views: 0

राज्यपाल गणेशीलाल ने कहा हरियाणा की तरह ही ओडि़शा के लोग भी है प्रतिभा के धनी

ओडिसा के राज्यपाल गणेशीपाल का जींद में विभिन्न सामाजिक एंव धार्मिक संस्थाओं द्वारा हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन
राज्यपाल गणेशीलाल ने कहा हरियाणा की तरह ही ओडि़शा के लोग भी है प्रतिभा के धनी 

जीन्द19 Nov 2018 : ओडिसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल आज जीन्द पहुंचे। प्रो. गणेशी लाल का गोहाना रोड़ स्थित अभिनंदन होटल के सामने आयोजित एक समारोह में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा एवं विभिन्न सामाजिक एंव धार्मिक संस्थाओं द्वारा भव्य जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया। इस सम्मान समारोह में जींद के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठन शामिल हुए। खापें भी शामिल हुई।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि प्रो. गणेशी लाल किसी एक जाति और क्षेत्र के नहीं है बल्कि पूरे देश के ऐसे संत है जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित कर रखा है। आज ऐसी हस्ती का जीन्द में पहुंचने पर हम जोरदार अभिनंदन करते है।
इस अवसर पर ओडिसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिन्दुस्तान हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। अब वो दिन दूर नहीं जब हमारा देश दुनिया का सिरमोर बन जाएगा। महामहीम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि हरियाणा की तरह ही ओडिशा के लोगों में भी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। वहां की महिलाएं मिटटी से काफी शानदार उत्पाद तैयार करती है और एक-एक लाख रूपए की कीमत की साडियां अपने घरों में स्थापित स्वरोजगार से बना देती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में बहुत सी खुबसूरत चीजें है, लेकिन ओडिशा में वो चीजें है जो दुनिया में कहीं भी नहीं है। इस राज्य में एल्यूमीनियम बनाने के कारखाने, लाखों की संख्या में समुन्द्र तटों पर चहचहाते देशी विदेशी पक्षी व अन्य कई सुन्दर चीजें इस राज्य में देखी जा सकती है। उन्होंने हरियाणा के लोगों को ओडिशा आकर वहां की खुबसूरती देखने का न्यौता देते हुए कहा कि वे ओडिसा आएं, उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।