Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
परिचय सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा : अशोक लीलू
जींद में होने वाला परिचय सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा : अशोक लीलू
जीन्द, 19 Sep, 2018 : आगामी 30 सितम्बर को जींद में होने वाला परिचय सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। यह व्यक्तव्य रामा कृष्णा रामलीला के प्रधान एवं इनेलो नेता अशोक गोयल लीलू ने दिया। गोयल आज यहां बैंक रोड पर अग्र बंधुओं को एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन आज समय की जरूरत बन कर रह गया है। परिचय सम्मेलन से जहां समाज की विभिन्न बुराईयां दूर होने में सहायता मिलती है वहीं शादियों पर होने वाले अनाप-शनाप खर्चो पर अंकुश भी लगता है। इस अवसर पर युवा अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सतीश जैन, रामा कृष्णा रामलीला के प्रधान अशोक गोयल उर्फ लीलू, अग्रवाल चेतना मंच के प्रधान ज्ञान चंद जैन, साडी एसोसिएशन के प्रधान साबर गर्ग, सब्जी मंडी एसोसिएशन के उप प्रधान अरुण कुमार मंगला, राजेश सिंगला, रामफल मंगला, वीरेन्द्र बंसल, पालिका बाजार के प्रधान जय भगवान गोयल, अशोक जैन, राधेश्याम बिंदल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
अशोक गोयल ने कहा की अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा 30 सितमंबर को जींद में जो परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है वह प्रयास काबिले तारीफ है और इस प्रयास की जितनी प्रंशसा की जाये कम है। इस प्रयास से निसंदेह समाज के विवाह योग्य प्रत्याशियों को एक सशक्त मंच मिलेगा। इस अवसर पर सतीश जैन ने कहा की आज समाज पुरानी परंपराओं पर नहीं चल सकता। लोगों को वक्त के साथ अपने विचारधारा में बदलाव लाना होगा। जो लोग परिचय सम्मेलनों में पंजीकरण नहीं करवाना चाहते उन लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। समय के बदलाव के साथ वैवाहिक परिचय सम्मेलन विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए एक सशक्त माध्यम है। परिचय सम्मेलनों के माध्यम से उचित जीवन साथी का चयन करना आसान हो जाता है।