Blog Manager
Universal Article/Blog/News module

750 प्रत्याशियों ने अपना जीवन साथी चुनने के लिए कराया पंजीकरण
750 प्रत्याशियों ने अपना जीवन साथी चुनने के लिए कराया पंजीकरण : राजकुमार गोयल
जींद, 18 सितम्बर 2019 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द के पदाधिकारियो की एक बैठक रोहतक रोड़ पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने की। बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, सुभाष गर्ग, मनीष गर्ग, सुभाष सिंगला गौरव जैन, जयभगवान सिंगला, तरसेम गोयल, भारतभूषण सिंगला, बजरंग सिंगला, राजेश गोयल, दीपकराज सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राजकुमार गोयल ने कहा कि 29 सितम्बर को जगाधरी के हिन्दू गल्र्ज कालेज में एक विशाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में पंजीकरण कराने के अंतिम दिन तक करीबन 750 विवाह योग्य प्रत्याशियों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया है कि पंजीकरण करवाने वालों में हरियाणा के अलावा आस-पास के राज्यों के प्रत्याशी भी शामिल हैं। आज की इस बैठक में 28 सितम्बर को जीन्द में होने वाले अग्रसेन जयन्ती समारोह को लेकर भी चर्चा हुई। फैसला लिया गया कि इस समारोह को कामयाब बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते राजकुमार गोयल।