Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
तिलंगाना राज्य से भी करेंगे शिरकत
तिलंगाना राज्य से भी अग्रवाल समाज के कईं नेता करेंगे परिचय सम्मेलन समारोह में अतिथि के तौर पर शिरकत
जीन्द 18 Sep, 2018 : आगामी 30 सितम्बर को जीन्द में होने वाले उत्तर भारत स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन समारोह में जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे वहीं तिलंगाना राज्य से भी अग्रवाल समाज के कईं नेता इस समारोह में अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसके अलावा समारोह में कईं सांसद और विधायक भी उपस्थित होंगे।
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष व समारोह के आयोजक राजकुमार गोयल ने बताया कि समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे वहीं राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता, दिल्ली के विधायक महेन्द्र गोयल, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल समारोह के अति विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके साथ साथ अग्रवाल समाज तिलंगाना के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, एडवाईजर शशीकांत अग्रवाल के इलावा तिलंगाना के अग्रवाल समाज के दिग्गज नेता व प्रमुख उद्योगपति सुरेश सिंघल अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
गोयल ने बताया कि इसके इलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजेश गोयल, व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, अग्रसेन स्कूल के प्रधान महावीर गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान अशोक बुवानीवाला, व्यापार मंडल पानीपत के प्रधान लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महाराजा अग्रसेन अस्पताल दिल्ली के महासचिव नरेश गोयल समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। दिल्ली से अग्र फांउडेशन के चेयरमैन टी आर मितल, दिल्ली से अग्रवाल समाज के नेता आई सी बंसल, दिल्ली से प्रमुख समाज सेवी खुशीराम बंसल इत्यादि समारोह के सम्मानित अतिथि होंगे। जिला परिषद जीन्द की चेयरपर्सन पदमा सिंगला, जाईट जीन्द के चेयरमैन अनिल बंसल, बालाजी अस्पताल जीन्द के चेयरमैन डीपी जैन, अग्रवाल वैश्य समाज के शिवचरण दास गर्ग, चंडीगढ़ के प्रमुख व्यवसायी सुभाष गुप्ता, नरवाना से व्यापारी नेता अचल मित्तल, मार्किट कमेटी पिल्लूखेड़ा के वाईस चेयरमैन चन्द्रभान गर्ग समारोह के सम्मानीय अतिथि होंगे।