Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

22 Oct.
In: India
Views: 0
22 Oct. 2020

शहर में धूमधाम से मनाई गई अग्रसैन जयन्ती

शहर में धूमधाम से मनाई गई अग्रसैन जयन्ती
समाज में कोई गरीब न रहे इसके लिए हमें आगे आना होगा: राजकुमार गोयल
जीन्द, 17 Oct 2020 : शहर में अग्रसैन जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा इस अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजकुमार गोयल ने की। इस अवसर पर सावर गर्ग, रामधन जैन, मनोज गुप्ता, सुभाष गर्ग, बजरंग सिंगला, जयभगवान, राजेश गोयल, मनीष गर्ग, भारत सिंगला, सुशील सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व महाराजा अग्रसैन के आर्दशों पर चलने का आहवान किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने उपस्थित बन्धुओं को अग्रसैन जयन्ती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महापुरूष किसी भी जाति विशेष के नहीं होते। वे पूरे समाज के पे्ररणा स्त्रोत होते है। महापुरूषों की जयन्तियां मनाकर हम उनके आर्दशों पर चलने की प्रेरणा पाते है। ऐसे ही एक महापुरूष महाराजा अग्रसैन हुए है जिन्हांेन पूरी दूनिया को 1 रूपया 1 ईंट के माध्यम से समाजवाद का पाठ पढ़ाया। महाराजा अग्रसैन के राज में जो कोई भी गरीब बाहर से आता था तो राज्य का हर परिवार अपनी तरफ से उसे 1 रूपया 1 ईंट देकर अपने बराबर का बना लेता था। गोयल ने कहा कि आज के दिन हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी महाराजा अग्रसैन के समाजवाद के सिद्धान्त को अपनाते हुए एक-दूसरे को समानता देंगे। समाज में कोई गरीब न रहे इसके लिए हम सबको आगे आना होगा। पूरा समाज समानता के सूत्र में पिरोया जाए ऐसी हमारी सोच होनी चाहिए।

No comments yet...

Leave your comment

95036

Character Limit 400