Blog Manager
Universal Article/Blog/News module

परिचय सम्मेलन को लेकर प्रचार अभियान जारी
परिचय सम्मेलन को लेकर प्रचार अभियान जारी
जींद 17 Sep, 2018 : आगामी 30 सितंबर को जीन्द के अग्रसेन स्कूल में होने वाले उत्तर भारत स्तरीय परिचय सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने आज शहर में बैंक रोड़, रामराए गेट, झांझ गेट इत्यादि क्षेत्रों में जाकर प्रचार अभियान चलाया और विवाह योग्य अग्रवाल प्रत्याशियों को परिचय सम्मेलन में पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। प्रचार अभियान का नेतृत्व अग्रवाल ममाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने किया।
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि 30 सितम्बर के परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल प्रत्याशियों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने विवाह योग्य प्रत्याशियों से आहवान किया कि वे इस परिचय सम्मेलन समारोह का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं और पंजीकरण करवाने में देरी न करें। उन्होंने कहा कि पहले प्रत्याशी पंजीकरण करवाने में झिझक महसूस करते थे लेकिन अब पिछले कईं सालों से खुलकर पंजीकरण करवाने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब परिचय सम्मेलनों के अच्छे रिजल्ट आने लगे हैं इसलिए अब विवाह योग्य प्रत्याशी बिल्कुल भी झिझक न करें और जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं। इस अवसर पर सावर गर्ग, गौरव जैन, मनोज गुप्ता, पवन बंसल, बजरंग सिंगला, तरसेम गोयल, रामधन जैन इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।