Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

22 Feb.
In: Haryana
Views: 0

राजकुमार गोयल बने मैराथन दौड़ के ब्रांड अंबेसडर

राजकुमार गोयल बने मैराथन दौड़ के ब्रांड अंबेसडर
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जताई खुशी

जींद, 17 Feb, 2019 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल को मैराथन दौड़ का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। मुख्यमंत्री के स्पेशल अधिकारी और एडिशनल डीजीपी ओपी सिंह ने आज हुए एक समारोह में उन्हें यह जिम्मेवारी दी। इस अवसर पर जींद के एसएसपी अश्विन शैणवी, सीटी मजिटे्रट सत्यवान मान, डीएसपी आदर्शदीप मुख्य तौर पर उपस्थित थे। यह मैराथन दौड़ 23 फरवरी को जींद में होगी जिसमें हजारो लोग सड़को पर दौडेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मैराथन का शुभांरभ करेंगे।
राजकुमार गोयल को ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने पर जींद की विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व धार्मिक संस्थानों ने प्रसन्नता जाहिर की है और एडीजीपी ओपी सिंह व जींद के एसएसपी अश्विन शैणवी का आभार जताया है। व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कम्प्यूटर, नगर प्रधान ईश्वर बंसल, कपड़ा एसोसिएशन के प्रधान वेद प्रकाश गर्ग, साड़ी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग, अग्रवाल यूथ कल्ब के प्रधान हन्नी बंसल, फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान राकेश सिंघल, अग्रवाल समाज के रामधन जैन व पवन बसंल, भारत विकास परिषद के प्रधान अमित गर्ग, ओम सेवा समिति के अमित गर्ग, युवा मित्र मंडल के पवन सिंगला इत्यादि ने राजकुमार गोयल को ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है।

फोटो कैप्शन (जीन्द 1) : गोयल को जिम्मेवारी सौंपते एडीजीपी ओपी सिंह।