Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जब वाजपेयी जी ने खुद हाथ जोड़ दिए ........
जब वाजपेयी जी ने खुद हाथ जोड़ दिए ........
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सांझी की पुरानी यादें
जींद : पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जींद से भी काफी यादें जुडी हैं। इन यादों को अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सांझा किया है। गोयल का कहना है कि 1995 में वे जीन्द के राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ते थे। उन्होंने इस दौरान कईं बार छात्र संघ के चुनाव लड़े थे और छात्र नेता के रूप में प्रसिद्ध रहे थे। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी जीन्द आए। उनके एक सीनियर साथी मनोज अत्री ने उनकी मुलाकात अटल विहारी वाजपेयी से करवाने को कही। कईं साथी संजय पवार, सियाराम इत्यादि वाजपेयी जी से मिलने गए। इस दौरान मनोज अत्री जो उस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक थे ने अटल जी से मेरा परिचय छात्र नेता के रूप में करवाया। इससे पहले कि मैं हाथ जोड़कर अपना परिचय देता खुद अटल बिहारी वाजपेयी जी अपने दोनों हाथ जोड़कर मेरा परिचय लिया, ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे अटल विहारी वाजपेयी। उनके इस व्यक्तित्व को देखकर मैं काफी प्रभावित हुआ कि इतने बड़े व्यक्तित्व में इतनी शालीनता। उस दिन मुझे प्रेरणा मिली कि हमें अपने जीवन में सादा जीवन और उच्च विचार रखना चाहिए। अगर व्यक्ति को अपने जीवन में बड़ा होने का मौका मिले तो उसे जीवन में सादगी और शालीनता को सदा बनाए रखना चाहिए।
फोटो कैप्शन (जीन्द अटल 1-2 ) : वाजपेयी जी की यादों को सांझा करती फोटो।