Blog Manager
Universal Article/Blog/News module

अग्रवाल समाज ने किया मेघावी छात्रों को सम्मानित
अग्रवाल समाज ने किया मेघावी छात्रों को सम्मानित
जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जीन्द ने 12वीं कक्षा में नान मैडिकल में पूरे जिले में टाप आए दिव्यांश गर्ग को सम्मानित किया। यह सम्मान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर रामधन जैन, पवन बंसल, सावर गर्ग, सुभाष गर्ग, मनीष गर्ग, गौरव जैन इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके साथ साथ 500 में से 483 अंक प्राप्त करने वाली लविशा गर्ग को भी सम्मानित किया गया। राजकुमार गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज समय समय पर समाज के मेघावी छात्रों को सम्मानित करता रहा है। इसी कड़ी में आज इन दो बच्चों को सम्मानित किया गया है। गोयल ने कहा कि सम्मानित करने से छात्रों का हौंसला और बढ़ता है और इन्हीें हौंसलों के सहारे उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य पूरा करने में आसानी मिलती है।