Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
दो दर्जन से ज्यादा संगठन करेंगे ओडिशा के राज्यपाल का स्वागत
दो दर्जन से ज्यादा संगठन करेंगे ओडिशा के राज्यपाल का स्वागत
जीन्द, 14 Nov 2018 : ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के नागरिक अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर जीन्द के विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक बैठक अभिनंदन होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में जाईट कालेज के चेयरमैन अनिल बंसल, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, सर्वजातीय कंडेला खाप से टेकराम कंडेला, बैरागी सभा से इन्द्र सिंह सांगवान, कुम्हार सभा से सूर्यप्रकाश, एसडी स्कूल से रघुभूषण गुप्ता, अखिल भारतीय वैष्णव सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार भोला, युवा ब्राहम्ण सभा से हरिदर्शन शर्मा, रवि दास समाज से मदन लाल धनवान, मेन बाजार एसोसिएशन से पवन बंसल, अजय कुमार सिंघल, नरेन्द्र नाथ शर्मा, धनराज गोयल एडवोकेट, अवतार कुमरा इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक में महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही बैठक में यह भी तय हुआ कि इस अभिनंदन समारोह में सभी जातीय संगठनों के अध्यक्ष सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए अपने अपने विचार रखेंगे। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि 18 नवम्बर को अभिनंदन होटल के सामने प्रांगण में महामहिम राज्यपाल गणेशी लाल का विभिन्न सामाजिक व जातीय संगठनों द्वारा जोरदार नागरिक अभिनंदन करके समाज में सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। इस समारोह में अग्रवाल समाज के अलावा ब्राहम्ण समाज, बैरागी समाज, जाट समाज, रवि दास, जैन समाज, वैष्णव समाज, सैनी समाज, सेन समाज, प्रजापति समाज, व्यापार मंडल, खटीक समाज, भारतीय संस्कार मंच, लांयस कल्ब, हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाईड, जन कल्याण मंच व खापें इत्यादि संस्थाएं बढ़ चढ़ कर भाग लेंगी और प्रो. गणेशी लाल का अभिनंदन कर सामाजिक समरसता का संदेश देगी।
फोटो कैप्शन (गवर्नर मिटिंग 1) : बैठक में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि।