Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
यू.पी. व चंडीगढ़ से भी आ रहे हैं पंजीकरण
परिचय सम्मेलन में दिल्ली, यू.पी. व चंडीगढ़ से भी आ रहे हैं पंजीकरण
अंतिम तिथि के बाद भी विवाह योग्य प्रत्याशी लगातार करवा रहे हैं पंजीकरण
जीन्द 14 Sep, 2018 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द की एक बैठक अर्बन एस्टेट में राजेश सिंगला के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान डा. राजकुमार गोयल ने की। इस बैठक में आगामी 30 सितम्बर को जीन्द में होने वाले परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया व अब तक आए पंजीकरणों पर अध्ययन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि 30 सितम्बर को होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर विवाह योग्य प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हरियाणा से ही नहीं अपितु आस पास के राज्यों से भी विवाह योग्य प्रत्याशी लगातार पंजीकरण करवा रहे हैं। दिल्ली, यूपी व चंडीगढ़ से भी काफी पंजीकरण आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार काफी पढ़े लिखे युवक युवतियों ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं। गोयल का कहना है कि जिस प्रकार से अब भी लगातार पढ़े लिखे लड़के लड़कियों के पंजीकरण आ रहे हैं इससे लग रहा है कि कि इस बार का परिचय सम्मेलन काफी सार्थक सिद्व होगा।
गोयल ने बताया कि पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर थी। अंतिम तिथि के बाद भी विवाह योग्य प्रत्याशियों के लगातार पंजीकरण आ रहे हैं। अभी तक लगभग 575 प्रत्याशियों ने पंजीकरण करवाया है। जो प्रत्याशी अंतिम तिथि के बाद भी पंजीकरण करवा रहे हैं उनके पंजीकरण परिचय पुस्तिका में प्रकाशित नहीं हो सकेंगे बल्कि इस परिचय पुस्तिका के अलावा जो सप्लीमेंटरी पुस्तिका बनेगी उसमें प्रकाशित होंगे।
गोयल का कहना है कि जिन विवाह योग्य प्रत्याशियों ने अपना पंजीकरण नहीं करवाया है वे अब भी अपना पंजीकरण जरूर करवा लें। पंजीकरण लगातार जारी रहेगा। फर्क सिर्फ इतना है कि उनका बायोडाटा परिचय पुस्तिका की बजाय सप्लीमेंटरी में प्रकाशित होगा। बैठक में सावर गर्ग, रामधन जैन, तरसेम गोयल, पवन बंसल, जयभगवान सिंगला, मनोज गुप्ता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक उपरांत आसपास की कालोनियों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया जिसके तहत विवाह योग्य प्रत्याशियों को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया।