Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
परिचय सम्मेलन खर्चे पर अंकुश
परिचय सम्मेलन समय की जरूरत व खर्चे पर अंकुश : सावर गर्ग
500 विवाह योग्य प्रत्याशी अभी करवा चुके हैं अपना पंजीकरण
जीन्द 12 सितम्बर 2018 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन समय की जरूरत बन कर रह गया है। परिचय सम्मेलन से जहां समाज की विभिन्न बुराईयां दूर होने में सहायता मिलती है वहीं शादियों पर होने वाले अनाप-शनाप खर्चो पर अंकुश भी लगता है। सावर गर्ग यहां पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गौरव जैन, राजेश सिंगला, पवन बंसल, सुशील सिंगला, राजेश गोयल, बजरंग सिंगला, मनोज गुप्ता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सावर गर्ग ने कहा कि आगामी 30 सितम्बर को जीन्द के अग्रसेन स्कूल में एक विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन आज तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाज पुरानी परंपराओं पर नहीं चल सकता। लोगों को वक्त के साथ अपने विचारधारा में बदलाव लाना चाहिए। जो लोग परिचय सम्मेलनों में पंजीकरण नहीं करवाना चाहते उन लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। समय के बदलाव के साथ वैवाहिक परिचय सम्मेलन विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए एक सशक्त माध्यम है। परिचय सम्मेलनों के माध्यम से उचित जीवन साथी का चयन करना आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश प्रदेश से हजारों की तादाद में अग्र बंधु उपस्थित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक करीबन 500 विवाह योग्य प्रत्याशी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।