Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अग्रवाल समाज ने कड़कड़ाती ठण्ड में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगो को बांटे कम्बल
जब रात को शहर के लोग सो रहे थे
तब अग्रवाल समाज की टीम सर्दी में ठिठुर रहे लोगो का सहारा बन रही थी
अग्रवाल समाज ने कड़कड़ाती ठण्ड में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगो को बांटे कम्बल
जरूरतमंदों की सेवा करना मन्दिर पूजा से भी बढ़कर: राजकुमार गोयल
जीन्द, 13 Jan 2021 : जब रात को शहर के लोग सो रहे थे तब कड़काती ठण्ड में अग्रवाल समाज की टीम सर्दी में ठिठुर रहे लोगो का सहारा बन रही थी। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा की जीन्द ईकाई ने प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में रात को कड़कड़ाती ठण्ड में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगो को कम्बल बांटे। शहर में दर्जनों स्थानों पर जा जाकर ये कम्बल बांटे गए। इस अवसर पर रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बन्सल, मनोज गर्ग, सुभाष गर्ग, सुशील सिंगला, मनीष गर्ग, जयभगवान सिंगला, सोनू जैन, पवन सिंगला, गोपाल जिन्दल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अग्रवाल समाज पिछले कईं साल से लगातार इस प्रकार के सेवा के कार्य कर रहा है।
अग्रवाल समाज की इस टीम ने प्रधान राजकुमार गोयल के नेतृत्व में रेलवे जंक्शन, पटियाला चैंक, जयन्ती देवी मन्दिर, रानी तालाब, पुराना बस स्टैण्ड, सामान्य अस्पताल इत्यादि दर्जनों स्थानों पर जा जाकर कड़कड़ाती ठण्ड में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगो को कम्बल बांटे। कईं जगह पर तो जरूरतमंद बुजुर्ग, महिलाएं और पुरूष कम्बलों की कमी के चलते कड़कड़ाती ठण्ड मे कांप रहे थे। जब अग्रवाल समाज की टीम ने उन्हें कम्बल बांटे तो इन जरूरतमंद लोगो ने संस्था का आभार जताया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि अग्रवाल समाज पिछले कईं साल से जरूरतमंद व असहाय लोगो की सेवा के लिए कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में कम्बल बांटने का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोयल का कहना है कि समाजसेवा सबसे बड़ी सेवा है और इस सेवा में जितनी आहूति हम डाल सकते है उतनी आहूति हमें डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगो की सेवा किसी मन्दिर पूजा से भी बढ़कर है इसलिए इस प्रकार की सेवा के लिए हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए।