Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
ऐतिहासिक होगा जगाधरी का परिचय सम्मेलन
ऐतिहासिक होगा जगाधरी का परिचय सम्मेलन : राजकुमार
जीन्द, 12 Aug 2019 : अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 29 सितम्बर को जगाधरी के हिन्दू गर्ल्ज कालेज में होने वाला वैवाहिक परिचय सम्मेलन एक ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन होगा जिसमें हरियाणा के अलावा आसपास के राज्यों से भी सैकड़ों की तादाद में प्रत्याशी भाग लेंगे। यह व्यक्तव्य अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने दिया। गोयल आज यहां बैंक रोड़ पर सावर गर्ग के प्रतिष्ठान पर पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पिल्लूखेड़ा इकाई के अध्यक्ष सुशील जैन, सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, सुभाष गर्ग, तरसेम गोयल, बजरंग सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर पदाधिकारियों को पंजीकरण फार्म प्रदान किये गए और उनसे ज्यादा से ज्यादा से फार्म भरने का आह्वान किया गया
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन को लेकर प्रत्याशियों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक 300 के करीब पंजीकरण फार्म संस्था को प्राप्त हो चुके हैं और लगातार फार्मों की संख्या बढ़ती जा रही है। गोयल ने बताया कि इस सम्मेलन के लिए प्रत्याशी 25 अगस्त तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इस अवसर पर रामधन जैन व सावर गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन के पंजीकरण के लिए आवश्यक है युवक की आयु 21 वर्ष तथा युवती की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जब समाज में अपनापन समाप्त होता जा रहा है ऐसे में असंख्य अभिभावक अपने विवाह योग्य बेटे बेटियों के लिए उचित रिश्ता तलाशनें की बाट जोह रहे हैं ऐसे में इस प्रकार के परिचय सम्मेलन सार्थक सिद् हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हरियाणा व आसपास के राज्यों से डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस, एमबीए के अलावा बड़े बड़े व्यवसायों से जुड़े विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवतियां भाग लेकर अपने जीवन साथी का चयन करेंगे।
पदाधिकारियों को पंजीकरण फार्म करते प्रधान राजकुमार गोयल