Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
ऐतिहासिक होगा परिचय सम्मेलन
ऐतिहासिक होगा परिचय सम्मेलन : राजेश गोयल
जीन्द 12 Aug 2018 : आगामी 30 सितम्बर को जीन्द में होने वाले परिचय सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। यह व्यक्तव्य अग्रवाल समाज के युवा नेता राजेश गोयल ने दिया। राजेश गोयल शर्मा नगर में अग्र बंधुओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सावर गर्ग, मनीष मित्तल, दीपक गुप्ता, सुशील सिंगला, गौरव जैन, भारत भूषण सिंगला, तरसेम गोयल, मनीष गर्ग, पवन बंसल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि आगामी 30 सितम्बर को जीन्द के अग्रसेन स्कूल में उत्तर भारत का ऐतिहासिक विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन आज तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। सम्मेलन में हजारों अग्र बंधुओं की उपस्थिति में सैकड़ो विवाह योग्य प्रत्याशी अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज समाज में विवाह योग्य युवक युवतियों की लाईन लगी है लेकिन रिश्ते न कराने वालों की वजह से उनके रिश्ते नहीं हो पा रहे। ऐसे में परिचय सम्मेलन आज हर समाज की जरूरत बन गया है। इन सम्मेलनों में विवाह योग्य प्रत्याशियों को दर्जनों आप्शन मिल जाती है और उचित जीवन साथी का चयन करना आसान हो जाता है।
फोटो कैप्शन (जीन्द 1) : बैठक को संबोधित करते राजेश गोयल।