Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मांग हरियाणा में लोक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मांग
हरियाणा में लोक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए
इस दौरान न तो किसी भी जिले को लोक डाउन से छूट दी जानी चाहिए
और न ही किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को
जीन्द, 12 April 2020: अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टवीट करके मांग की है कि हरियाणा में लोक डाउन को 30 अप्रैल तक जरूर बढ़ाया जाये और यह लोक डाउन पूरे हरियाणा में लागू होना चाहिए। इस दौरान न तो किसी भी जिले को लोकडाउन से छूट दी जानी चाहिए और न ही किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में जो लोक डाउन लगाया उससे कोरोना रोकने में काफी राहत मिली है। यह बिमारी जड़ से खत्म हो ऐसे में लोकडाउन और बढ़ाया जाना जरूरी है। गोयल का कहना है कि जैसा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का ब्यान आया है कि हरियाणा में हरियाणा सरकार 2 सप्ताह तक और लोक डाउन बढ़ाने के पक्ष में है लेकिन साथ ही छोटे उद्योगों व कारोबारी गतिविधियों को छूट देने के पक्ष में है, ऐसा नहीं होना चाहिए। लोक डाउन का मतलब लोक डाउन ही होना चाहिए और इसके तहत पूरा हरियाणा व सभी प्रकार का व्यापार बंद रहना चाहिए। गोयल का कहना है कि काम तो उम्र भर चलते ही रहेंगे लेकिन मोदी जी आपने जो मूल मंत्र दिया है जान तो जहान है पर अमल करते हुए आपसे गुजारिश है की पूरे हरियाणा को लोक डाउन में शामिल करे। न तो किसी भी जिले को लोकडाउन से छूट दे और न ही किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को।