Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
विभिन्न सामाजिक व जातीय संगठनों द्वारा राज्यपाल गणेशीलाल का किया जाएगा जोरदार नागरिक अभिनंदन
ओडिशा के राज्यपाल गणेशीलाल 18 को जीन्द में
जाति पाति से उपर उठकर विभिन्न सामाजिक व जातीय संगठनों द्वारा किया जाएगा जोरदार नागरिक अभिनंदन, दिया जाएगा सामाजिक समरसता का संदेश
चंडीगढ़, 11 Nov 2018 : ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल 18 नवम्बर को जीन्द आ रहे है। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक व जातीय संगठनों द्वारा उनका जोरदार नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। जाति पाति से उपर उठकर किए जा रहे इस अभिनंदन समारोह के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि यह नागरिक अभिनंदन अभिनंदन होटल के सामने प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस अभिनंदन समारोह में अग्रवाल समाज के अलावा ब्राहम्ण समाज, बैरागी समाज, जाट समाज, रवि दास, जैन समाज, वैष्णव समाज, सैनी समाज, सेन समाज, प्रजापति समाज, व्यापार मंडल व खापें इत्यादि संस्थाएं बढ़ चढ़ कर भाग लेगी और सामाजिक समरसता का संदेश देगी। इस समारोह में हजारों लोग शामिल होंगे।
गोयल ने कहा कि आमतौर पर जिस भी जाति से कोई भी व्यक्तित्व बड़े पद पर आता है तो सिर्फ उसी जाति के लोग ही उस व्यक्तित्व का नागरिक अभिनंदन करते हैं जबकि बड़े पद पर आने के बाद वह व्यक्ति किसी जाति विशेष का नहीं रहता इस सोच को आगे बढ़ाने के लिए यह सामाजिक समरसता का संदेश दिया जा रहा है जिसमें सभी सामाजिक संगठन शामिल हो रहे हैं।