Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जीन्द के रानी तालाब चौक पर सैकड़ों राहगीरों को पहनाए गए मास्क
जीन्द में दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषण को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं ने चलाया मास्क पहनो अभियान
जीन्द के रानी तालाब चौक पर सैकड़ों राहगीरों को पहनाए गए मास्क
जीन्द का एयर क्वालिटी इण्डेक्स पहुंचा 450 के पार जोकि दिल्ली से भी ज्यादा
दिल्ली का एयर क्वालिटी इण्डेक्स औसतन 413 के आसपास
जींद, 9 नवम्बर 2018 : पिछले कईं दिनों से चल रहे धुएं और कोहरे की मार के चलते जीन्द में प्रदूषण दिल्ली से ज्यादा हो गया है। आज जीन्द में एयर क्वालिटी इण्डेक्स 450 के पार रहा जबकि दिल्ली का एयर क्वालिटी इण्डेक्स औसतन 413 के लगभग था। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए जीन्द की सामाजिक संस्थाओं ने आज मास्क पहनो अभियान चलाया जिसके तहत जीन्द के रानी तालाब चौक पर सैकड़ों राहगीरों को मास्क पहनाए गए।
वातावरण में कितना प्रदूषण है इसके लिए एयर क्वालिटी इण्डेक्स मापा जाता है जिसे एक्यूआई भी कहा जाता है। आज जीन्द में यह एक्यूआई 450 दिखाया गया है जोकि काफी ज्यादा है। पिछले कईं दिनों से धुंध व कोहरे की मार शुरू हो गई है। उपर से दिवाली के त्यौहार पर हुई आतिशबाजी के चलते वातावरण और भी प्रदूषित हुआ है इसी के चलते यह एक्यूआई इतना बढ़ गया है कि जब कि आमतौर पर जीन्द का एक्यूआई 200 से नीचे रहता है। आज जहां जीन्द का एक्यूआई 450 था जबकि दिल्ली का 413 था। जीन्द में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए सामान्य अस्पताल प्रशासन ने छोटे बच्चो और बुर्जुगों को मास्क पहन कर घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है। ऐसे में बढ़ रहे इस प्रदूषण पर जीन्द के सामाजिक संगठन गंभीर हो गये है।
जीन्द के कईं सामाजिक संगठनों अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, महात्मा गांधी शिक्षा एवं जनकल्याण समिति, इंटरनेशनल वेलफेयर सोसायटी, अखिल भारतीय वैष्णव परिषद इत्यादि ने आज जीन्द के ऐतिहासिक रानी तालाब चौक पर आते जाते सैकड़ों राहगीरों को मास्क पहनाए। साथ ही लोगों को मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, डा. राजेश भोला, राजकुमार भोला, स्वर्णिम हिंद से अशोक खर्ब, अमीर सत्या फांउडेशन से संजय तिरंगाधारी, समाजसेवी राकेश ग्रोवर, रामधन जैन, सावर गर्ग, नरेश अग्रवाल, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, जतिन जिंदल, मनीष गर्ग, गौरव जैन, भारत भूषण सिंगला, मनीष मित्तल, जयभगवान सिंगला, बजरंग सिंगला, सुभाष गर्ग, नरेंद्र मलिक इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि पर्यावरण रक्षा के लिए कई नियम बनाए गए हैं। जैसे खुले में कचरा नहीं जलाने एवं प्रेशर हार्न नहीं बजाने का नियम है परंतु इनका सम्मान नहीं किया जाता है। सच पूछा जाए तो पर्यावरण की सुरक्षा से बढ़ कर आज कोई पूजा नहीं है। प्रकृति का सम्मान ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी। कहा भी जाता है की प्रकृति भी ईश्वर है। अगर आप सच्चे ईश्वर भक्त हैं तो भगवान की बनाई इस दुनिया कि हवाएं, पानी, जंगल और जमीन को प्रदूषित होने से बचाएं। वर्तमान संदर्भों में इससे बढ़कर कोई पूजा नहीं है और हम अधिक से अधिक पौधे भी लगाएं ताकि आने वाली नस्लों को पर्यावरण प्रदूषण से बचाया जा सके।
अखिल भारतीय अग्रवाल संस्था के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि पिछले कई दिनों से पर्यावरण प्रदूषित होने से जींद में भी प्रदूषण दिल्ली के बराबर पहुंच गया है। आज जींद में एयर क्वालिटी इण्डेक्स 450 के पार तक जा रहा है। पिछले कई दिनों से धुंध व कोहरे की मार शुरू हो गई है। ऊपर से दीपावली के दौरान हुई आतिशबाजी से वातावरण प्रदूषित हुआ है। ऐसे में अब वो समय आ गया है कि हम प्रर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं। इसी मुहिम के तहत आज मास्क बांटने का काम किया गया है ताकि लोगों की परेशानी कुछ कम हो सके।
समाजसेवी राजकुमार भोला ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिएं। व्यक्तिगत वाहनों का प्रयोग सामूहिक तौर पर किया जाना चाहिए। खुले में कचरा नहीं फैंकना चाहिए और प्लास्टिक का तो बिल्कुल ही प्रयोग नहीं करना चाहिए। यदि हम एक एक करके इस मुहिम में सभी अपनी आहूति डालेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा पर्यावरण भी बेहद शुद्ध होगा।
फोटो कैप्शन-(जीन्द मास्क अभियान 1) : मास्क पहनो पयार्वरण बचाओ का संदेश देते हुए सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि।
फोटो कैप्शन-(जीन्द मास्क अभियान 2) : : बुर्जुगों को मास्क पहनाते हुए संस्था के पदाधिकारी।
-----------------------------------------------------