Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
विवाह योग्य 1000 लड़कों के पीछे सिर्फ 600 लड़कियां !
अग्रवाल समाज ने दिया चौंकाने वाला ब्यान
कहा विवाह योग्य 1000 लड़कों के पीछे सिर्फ 600 लड़कियां !
कहा बेशक सरकार का दावा जन्म दर 950 के करीब लेकिन
विवाह योग्य दर नहीं है 600 से ज्यादा
कहा प्रदेश में अविवाहित युवकों की खतरनाक स्तर पर हो रही हैं बढ़ोतरी
सरकार चाहे तो करवा ले सर्वे, असलियत आ जाएगी सामने
जीन्द 09 Sep, 2018 : सरकार शायद इस बात को न माने लेकिन अग्रवाल समाज ने जो ब्यान दिया है काफी चौंकाने वाला है। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा की प्रदेश इकाई का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि हरियाणा में 1000 विवाह योग्य लड़कों के पीछे सिर्फ 600 लड़कियां ही रह गई है। इतना ही नहीं यह लिंग अनुपात और ज्यादा बिगड़ता जा रहा है। अगर सरकार ने इस ओर जल्द कदम नहीं उठाए तो लगता है हर दूसरा लड़का कुंवारा रह जाएगा। अग्रवाल समाज ने सरकार से मांग की है कि रिश्ता आयोग का गठन करके पूरे प्रदेश में जल्द से जल्द सर्वे करवाकर विवाह योग्य प्रत्याशियों के डाटे एकत्रित करवाए जाने चाहिएं। अगर सरकार ऐसी करती है तो जो आंकड़े सामने आऐंगे वे काफी चौंकाने वाले होंगे।
राजकुमार गोयल का कहना है कि आगामी 30 सितम्बर को जीन्द में उत्तर भारत स्तर का विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन को लेकर पिछले कईं महीनों से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जो मंथन सामने आ रहा है उससे तो यह साफ जग जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में कुंवारे लड़कों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। जितने कुंवारे लड़के हैं, लड़कियां उससे आधी हैं। इतना ही नहीं परिचय सम्मेलन को लेकर जितनी भी इन्कवायरिज अग्रवाल समाज के पास आ रही है उसमें लड़कों की इन्कवायरिज लड़कियों की इन्कवायरिज से दुगनी है। इसके साथ साथ जो डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है उसमें भी यहीं स्थिति सामने आ रही है जितनी लड़कियां कुंवारी है, लड़के उससे कहीं ज्यादा कुंवारे हैं।
गोयल का कहना है कि सरकार चाहे यह दावा करती हो कि जन्म दर 1000 के पीछे 900 या 950 है लेकिन वे यह दावा कर सकते हैं कि विवाह योग्य दर 1000 के पीछे 600 से ज्यादा नहीं है। गोयल ने सरकार से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। प्रदेश में जल्द से जल्द रिश्ता आयोग का गठन किया जाए और पूरे प्रदेश के विवाह योग्य प्रत्याशियों के डाटे हर घर की चौखट पर जाकर एकत्रित किए जाएं। गोयल का कहना है कि अगर सरकार ऐसा करती है और सही डाटा जनता के सामने पेश करती है तो आंकड़े वास्तव में चौंकाने वाले होंगे। गोयल का कहना है कि सरकार माने न माने लेकिन यह एक सच्चाई है कि प्रदेश में खतरनाक स्तर पर अविवाहित युवकों की बढ़ोतरी होती जा रही है।