Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
18 फीट ऊंचे सौरभ स्मारक पिल्लूखेड़ा पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
18 फीट ऊंचे सौरभ स्मारक पिल्लूखेड़ा पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
जीन्द : शहीद सौरभ गर्ग की 11वीं पुण्यतिथि पर 18 फीट ऊंचे सौरभ स्मारक पिल्लूखेड़ा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शहीद सौरभ गर्ग को याद किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सौरभ गर्ग की आदमकद प्रतिमा को मार्ल्यापण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन का मौन भी रखा गया। इस मौके पर सौरभ गर्ग के परिवार के सदस्य चंद्रभान गर्ग, सुनीता गर्ग, सज्जन गर्ग, श्याम स्वामी, देवेंद्र सहरावत, सावर गर्ग, रामधन जैन, सुशील जैन, रजत सिंगला, सुशील सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
जीन्द : शहीद सौरभ गर्ग की 11वीं पुण्यतिथि पर 18 फीट ऊंचे सौरभ स्मारक पिल्लूखेड़ा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शहीद सौरभ गर्ग को याद किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सौरभ गर्ग की आदमकद प्रतिमा को मार्ल्यापण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन का मौन भी रखा गया। इस मौके पर सौरभ गर्ग के परिवार के सदस्य चंद्रभान गर्ग, सुनीता गर्ग, सज्जन गर्ग, श्याम स्वामी, देवेंद्र सहरावत, सावर गर्ग, रामधन जैन, सुशील जैन, रजत सिंगला, सुशील सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि 8 दिसम्बर 2012 को सौरभ गर्ग के पड़ोस के मकान में भयंकर आग लग गई थी। पूरा मकान धू धू कर जलने लगा था। मकान के अंदर 11 जिंदगियां खतरे में थी। कोई भी मकान के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। एक तो पूरा मकान भयंकर आग की चपेट में था और दूसरा मकान में रखा एलपीजी गैस सिलेंडर किसी भी क्षण फटने का डर था लेकिन सौरभ गर्ग ने कतई भी अपनी जिन्दगी की परवाह नहीं की और जलती आग में कूद गया। सौरभ गर्ग ने एक एक करके सभी 11 सदस्यों को आग से सुरक्षित बाहर निकाला और खुद सिलेण्डर फटने से मौत की भेंट चढ गया। गोयल ने कहा कि उनकी याद में पिल्लूखेडा में 18 फीट ऊंचा एक स्मारक बनाया हुआ है ताकि आने वाली पीढ़ियां सौरभ की इस बहादुरी से प्ररेणा ले सके। इस स्मारक पर हर साल उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।