Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अरविन्द केजरीवाल होंगे मुख्य अतिथि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल होंगे परिचय सम्मेलन समारोह के मुख्य अतिथि
कईं सांसदों और विधायकों के इलावा देश प्रदेश के दर्जनों राष्ट्रीय नेता भी रहेंगे उपस्थित
जीन्द 07 Sep, 2018 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आगामी 30 सितम्बर को जीन्द में होने वाले उत्तर भारत स्तरीय वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी परिचय सम्मेलन के आयोजक व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने दी है। गोयल आज यहां अभिनंदन होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, सुभाष गर्ग, राजेश सिंगला, गौरव जैन, जयभगवान सिंगला, तरसेम गोयल, मनीष मित्तल, जतिन जिन्दल, भारत भूषण सिंगला, सुशील सिंगला, मनीष गर्गं, दीपक राज सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गोयल ने बताया कि जीन्द के अग्रसेन स्कूल में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ साथ कईं सांसदों, विधायकों के अलावा देश प्रदेश के दर्जनों राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली से राज्य सभा सांसद सुशील बंसल, दिल्ली से ही राज्य सभा सांसद एन डी गुप्ता, दिल्ली के रिठाला से विधायक महेन्द्र गोयल, गुरूग्राम से विधायक उमेश अग्रवाल व हैदराबाद से प्रमुख समाज सेवी सुरेश कुमार गुप्ता परिचय सम्मेलन समारोह के अति विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के निजी सचिव राजेश गोयल, महाराजा अग्रसेन स्कूल जीन्द के प्रधान महावीर गुप्ता, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य जयभगवान गोयल, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल करेंगे। इसके साथ साथ पानीपत से प्रमख समाज सेवी लक्ष्मी नारायण गुप्ता, दिल्ली से प्रमुख अग्रवाल नेता टी आर मित्तल, महाराजा अग्रसेन अस्पताल दिल्ली से आई सी बंसल, दिल्ली से प्रमुख व्यापारी नेता खुशी राम बंसल, चंडीगढ़ से प्रमुख व्यापारी नेता सुभाष गुप्ता जीन्द से जाईट ग्रुप के चेयरमैन अनिल बसंल, जीन्द से बाला जी ग्रुप के चेयरमैन डा. डीपी जैन सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही जीन्द के प्रमुख चिकित्सक डा. कंवर सेन गोयल, कैथल से अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग, जीन्द से प्रमुख व्यापारी सुभाष चंद गुप्ता, प्रमुख व्यापारी चन्द्र भान गर्ग, समारोह के विशेष सहयोगी होंगे।
हांसी से अग्रवाल समाज के नेता कमलेश गर्ग, कुरूक्षेत्र से वैश्य वैभव के संपादक तरसेम मित्तल, करनाल से अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश जिन्दल, सोनीपत से महिला आयोग की सदस्या सोनिया अग्रवाल, रोहतक से अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता हरिओम भाली, दिल्ली से अग्र केसरी के संपादक राजेन्द्र अग्रवाल, महेन्दगढ़ से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महासचिव दुर्गादत्त गोयल इत्यादि स्वागत समिति में शामिल होंगे।
बाक्स
इस अवसर पर रामधन जैन, सावर गर्ग व पवन बंसल ने बताया कि इस सम्मेलन में उत्तर भारत से ही नहीं बल्कि पूरे देश से विवाह योग्य प्रत्याशी अपने अपने पंजीकरण करवा रहे हैंं। इस बार खास बात यह है कि सुंदर और सुशिक्षित विवाह योग्य प्रत्याशियों के पंजीकरण भी काफी आ रहे हैं। अब तक करीबन 400 विवाह योग्य प्रत्याशी अपने पंजीकरण करवा चुके हैं। अब तक मिल रहे रिस्पांस से यह लग रहा है कि जीन्द की धरती पर होने वाला यह अग्रवाल परिचय सम्मेलन आज तक का ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन साबित होगा। इन्होंने यह भी बताया कि पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर रखी गई है। जिन विवाह योग्य प्रत्याशियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाए हैं वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण आनलाईन भी करवाएं जा सकते हैं।
बाक्स
मनोज अग्रवाल, गौरव जैन, मनीष गर्ग, बजरंग सिंगला इत्यादि का कहना है कि देश की आजादी के बाद रिश्ते करवाने के मामले में मध्यस्थ लोगों ने तो भूमिका निभाई लेकिन सरकार की भूमिका नगण्य रही जिसके चलते आज हालात यह हो गए कि हमारे बहन भाईयों की उम्र 30-30, 35-35 साल को पार कर गई लेकिन उनके समय पर रिश्ते नहीं हो पा रहे। इनका कहना है कि देश प्रदेश में सरकारों द्वारा रिश्ता आयोग का गठन किया जाना चाहिए जिसका उदेश्य विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए रिश्तों के उचित अवसर प्रदान करना होना चाहिए।