Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

21 Sep.
In: Haryana
Views: 0

प्रत्याशी आनलाईन भी करवा सकेंगे अपने पंजीकरण

अब विवाह योग्य प्रत्याशी आनलाईन भी करवा सकेंगे अपने पंजीकरण

जीन्द 06 Sep, 2018 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द के कार्यकारी सदस्य गौरव जैन ने बताया कि आगामी 30 सितम्बर को जीन्द में होने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अब आनलाईन पंजीकरण भी करवाएं जा सकेंगे। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट अग्रवालसमाज डाट को डाट इन को लाग इन करना होगा।
जैन ने बताया कि पहले तो वेबसाईट पर सिर्फ फार्म डाउनलोड की सुविधा ही उपलब्ध थी लेकिन अब आनलाईन फार्म भरने की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। हरियाणा व दूसरे राज्यों से जिन विवाह योग्य प्रत्याशियों को पंजीकरण फार्म मिलने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस होती है तो वे अब सीधा वेबसाईट पर जाकर अपना आनलाईन पंजीकरण कर सकेंगे। इस आनलाईन फार्म में पूरी डिटेल प्रत्याशी को भरनी होगी साथ ही फोटो भी अपलोड करनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि आनलाईन पंजीकरण करवाने की सुविधा शुरू की गई हैं।