Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
रूपया चौंक के सौंदर्यकरण का आज हुआ लोकार्पण
रूपया चौंक के सौंदर्यकरण का आज हुआ लोकार्पण
मुख्य अतिथि रहे कृष्ण मिड्ढा, अध्यक्षता की राजकुमार गोयल ने
जीन्द, 05 March 2022 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द द्वारा पुरानी सब्जी मंडी मोड पर बनाए गए रूपया चौक के सौदर्यकरण का आज लोकार्पण किया गया। चौंक का लोकार्पण जीन्द के विधायक कृष्ण मिड्ढा के आतिथ्य में व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान सावर गर्ग, महासचिव रामधन जैन, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, उपप्रधान सुभाष गर्ग, सचिव मनोज गुप्ता, सचिव मनीष गर्ग, प्रैस सचिव दीपक गर्ग, प्रचार सचिव सुशील सिंगला, प्रचार सचिव रजत सिंगला, संयुक्त सचिव बजरंग सिंगला, संयुक्त सचिव जय भगवान सिंगला, संगठन सचिव राजेश गोयल, संगठन सचिव गोपाल जिन्दल, सह सचिव पवन सिंगला, सह सचिव जतिन जिन्दल, रामकुमार जैन, राधेश्याम, कृष्ण गोयल, वीपी गर्ग, सुरेश गर्ग, सतनारायण गोयल, सत्यवान जैन, डा. ईश्वर मिढढा, राजेन्द्र निडानी, राजन चिल्लाना, कालू गांधी, भूपेन्द्र अहलावत, सतीश गर्ग एमेई, रामनिवास, यश बिन्दल, मुकेश सिंगला, विनोद जैन, विकास मितल, रमेश खट्टर, राज सैनी, किशन सोनी, अशोक गोयल, बबलू गर्ग, बन्टी, डीसी बंसल, रामानंद, रूद्र गुप्ता, कृष्ण आहुजा, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जीन्द के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित इस चौक का सौदर्यकरण नगर परिषद जीन्द द्वारा करवाया गया है। इस चौक पर सुन्दर सुन्दर लाइटें लगवाई गई है। रुपया और ईंट स्टील के बनाए गए हैं। सौदर्यकरण के बाद यह चौक काफी सुन्दर बन गया है। आज उन्हें इस चौक का उदघाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज यह चौक जीन्द की जनता को लोकार्पित कर दिया गया है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि पिछले समय से यह चौक पूरी तरह से खस्ता हाल हो चुका था। इसको लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा सरकार से इस चौक के सौदर्यकरण की मांग की गई थी। समाज की इस मांग पर पिछले महीनों से चौक का सौदर्यकरण चल रहा था। जिसके पूरा होने के बाद आज इसे जीन्द की जनता को लोकार्पित किया गया है। यह चौक बनने के बाद काफी अच्छा लग रहा है।
बाक्स :
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के वरिष्ठ उपप्रधान सावर गर्ग व महासचिव रामधन जैन ने बताया कि शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द ने 2007 में इस चौक को गोद लिया था। यहां खाली पडे इस चौक पर आम तौर पर पशु खड़े रहते थे और आते जाते वाहनों की चपेट में आने से घायल हो जाते थे। कई बार तो पशु लहूलुहान भी हो जाते थे। ऐसे में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज आगे आया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल और उनके पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया कि पशुओं को घायल होने से बचाने के लिए यहां चौक बनाना जरूरी है और तभी यहां रूपया चौंक बनाने का फैसला लिया गया।
बाक्स :
संस्था के पवन बंसल व सुभाष गर्ग ने बताया कि 2007 में अग्रवाल समाज द्वारा तत्कालीन डीसी युद्धवीर सिंह के आतिथ्य में व अध्यक्ष राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में इस चौंक का शिलान्यास करवाया गया। उसके बाद यहां रूपया चौंक बनाया गया। तब से लगातार अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की जिला इकाई इस रूपया चौंक की जिम्मेवारी सम्भाले हुए है। आते जाते वाहनों की क्रोसिंग के दौरान यह चाैंक कई बार क्षतिग्रस्त हुआ। हर बार अग्रवाल समाज ने इस चाैंक को अपने खर्चे पर ठीक करवाया। हर साल अग्रसेन जयंती के अवसर पर इस चाैंक को सजाया भी जाता रहा है।