Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

06 Aug.
In: India
Views: 0
06 Aug. 2020

मुस्कान जिन्दल के आईएएस बनने पर जताई खुशी

मुस्कान जिन्दल के आईएएस बनने पर जताई खुशी

जीन्द, 04 Aug 2020 : मुस्कान जिन्दल के आईएएस बनने पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने खुशी जताई है। मुस्कान जिन्दल ने यूपीएससी की परिक्षा में पूरे देश मे 87वां रैंक हासिल किया है। मुस्कान जिन्दल, पवन जिन्दल की बेटी है। पवन जिन्दल 1990 से पहले जीन्द में रहते थे। उनकी हुनमान गली के पास कपड़े की दुकान थी। उसके बाद पवन जिन्दल भददी चले गए थे। तब से वे वहीं रह रहे है। इसके साथ साथ महासचिव रामधन जैन, वरिष्ठ उप प्रधान सावर गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, मनोज गुप्ता इत्यादि ने भी मुस्कान के आईएएस बनने पर खुशी जताई है।

No comments yet...

Leave your comment

14909

Character Limit 400