Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अग्रवाल समाज ने पंजीकरण फार्म किया लांच
अग्रवाल समाज ने परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण फार्म किया लांच
पूरे उत्तर भारत में फार्म मिलने की रहेगी सुविधा
विवाह योग्य परिचय सम्मेलन 30 सितम्बर को जीन्द में
जीन्द 03 Aug 2018 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने की। बैठक में आगामी 30 सितंबर को जीन्द में होने वाले विशाल परिचय सम्मेलन की तैयारियोंं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए 8 पेज का पंजीकरण फार्म भी लांच किया गया। बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, नरेश अग्रवाल, मनोज ऐरन, सुभाष गर्ग, बजरंग लाल सिंगला, राजेश सिंगला, तरसेम गोयल, जयभगवान सिंगला, गौरव जैन, जतिन जिन्दल, दीपक राज सिंगला, सुशील सिंगला, भारत सिंगला, मनीष मित्तल, राजेश गोयल व मनीष गर्ग इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि आगामी 30 सितम्बर को जीन्द के अग्रसेन स्कूल में उत्तर भारत स्तर का एक विशाल विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन किया रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने वाले विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए आज पंजीकरण फार्म लांच किया गया। इस पंजीकरण फार्म में विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए सभी नियमों एवं शर्तो की विस्तार से जानकारी दी गई है जैसे लड़की की उम्र 18 साल व लड़के की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। पंजीकरण फार्म में हरियाणा व आसपास के राज्यों के 400 पंजीकरण केन्द्रों की सूची दी गई है। इस फार्म में जहां जीन्द जिले के करीबन 50 पंजीकरण केन्द्रों की सूची दी गई है वहीं हरियाणा के कुल 250 व आसपास के राज्यों दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़ इत्यादि के करीबन 100 पंजीकरण केन्द्रो की सूची इस पंजीकरण फार्म में डाली गई हैं। पंजीकरण फार्म तैयार करते समय यह पूरी कोशिश की गई है कि विवाह योग्य प्रत्याशियों को पंजीकरण फार्म प्राप्त करने के लिए दूसरे शहरों में न भटकना पड़े। उन्हें अपने ही शहर में पंजीकरण फार्म उपलब्ध हो जाए।
फोटो कैप्शन (जीन्द 1-3 ) : पंजीकरण फार्म लांच करते अध्यक्ष राजकुमार गोयल व अन्य पदाधिकारी।