Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

09 Jan.
In: India
Views: 0
09 Jan. 2022

रूपया चौक का सौंदर्यकरण जारी,

रूपया चौक का सौंदर्यकरण जारी, लगाई गई हैं सुन्दर क्लासिकल लाइटें
रूपया और ईट बनाए गए हैं स्टील के, पूरा बनने के बाद बनेगा शहर की शोभा

जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द द्वारा पुरानी सब्जी मंडी मोड पर बनाए गए रूपया चौक का सौदर्यकरण जारी है। अब इस चौंक पर सुन्दर सुन्दर क्लासिकल लाइटे लगा दी गई हैं। रुपया और ईट भी लगा दिए गए हैं जो कि स्टील के बनाए गए है। पूरा बनने के बाद यह चौक शहर की शोभा बनेगा।
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने अपने पदाधिकारियों के साथ पुरानी सब्जी मंडी स्थित इस रूपया चौक के हो रहे सौंदर्यकरण का मुआयना किया। इस अवसर पर सावर गर्ग, रामकुमार जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, सुभाष गर्ग, राधे श्याम, मनीष गर्ग इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि प्रशासन द्वारा इस चौक का सौदर्यकरण करवाया जा रहा है। साैंदर्यकरण अच्छा हो इसको लेकर आज उन्होंने अपने पदाधिकारियों के साथ चौक का दौरा किया।
शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द ने 2007 में इस चौक को गोद लिया था। यहां खाली पडे इस चौक पर आम तौर पर पशु खड़े रहते थे और आते जाते वाहनों की चपेट में आने से घायल हो जाते थे। कई बार तो पशु लहु लुहान भी हो जाते थे। ऐसे में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज आगे आया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल और उनके पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया कि पशुओं को घायल होने से बचाने के लिए यहां चौक बनाना जरूरी है और तभी यहां रूपया चौंक बनाने का फैसला लिया गया। तब 2007 में अग्रवाल समाज द्वारा तत्कालीन डीसी युद्धवीर सिंह के आतिथ्य में व अध्यक्ष राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में इस चौंक का शिलान्यास करवाया गया।
उसके बाद यहां रूपया चौंक बनाया गया। तब से लगातार अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की जिला इकाई इस रूपया चौंक की जिम्मेवारी सम्भाले हुए है। आते जाते वाहनों की क्रोसिंग के दौरान यह चाैंक कई बार क्षतिग्रस्त हुआ। हर बार अग्रवाल समाज ने इस चाैंक को अपने खर्चे पर ठीक करवाया। हर साल अग्रसेन जयंती के अवसर पर इस चाैंक को सजाया भी जाता रहा है। अब यह चौक पूरी तरह से खस्ता हाल हो चुका था। इसको लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा सरकार से इस चौक के सौदर्यकरण की मांग की गई थी। समाज की इस मांग पर पिछले महीनों से चौक का सौदर्यकरण चल रहा है। अब इस चौंक पर सुन्दर सुन्दर क्लासिकल लाइटे लगा दी गई हैं। रुपया और ईटभी लगा दिए गए हैं जो कि स्टील के बनाए गए है।

No comments yet...

Leave your comment

86736

Character Limit 400